सोनौली-भगवानपुर में 30 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ एक गिरफ्तार
सोनौली-भगवानपुर में 30 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर बॉर्डर पर भारी मात्रा में पटाखा बरामद कर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक सोनौली कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भगवानपुर बॉर्डर पर शुक्रवार की देर शाम को एक बाइक पर लादकर पटाखा भेजने के फिराक में जुटे एक व्यक्ति को पुलिस ने 2 बोरा पटाखा जिसका वजन करीब 36 किलो( विस्फोटक)बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम भगवानदास पुत्र विश्वनाथ निवासी भगवानपुर बताया है।
विस्फोटक सामग्री (पटाखा) बरामद कर पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
इस संबंध में सोनौली प्रभारी कोतवाली स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बीते शाम को भगवान दास को पटाखा के साथ पकड़ा गया है। पटाखा और बाइक सीज कर उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।