नौतनवा- जमुहानि में किसान सम्मेलन, प्रगतिशील किसानों ने लिया सकल्प
नौतनवा- जमुहानि में किसान सम्मेलन, प्रगतिशील किसानों ने लिया सकल्प
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
किसानों के उत्थान के लिए गांव-गांव में बनाए जा रहे किसान समूह जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक किसान सम्मेलन का आयोजन हनुमत कृपा पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित किया गया।
नौतनवा विकासखंड के ग्रामसभा जमुहानी में रविवार को आयोजित भब्य किसान सम्मेलन के बतौर मुख्य अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष महाराजगंज नरसिंह पांडे ने बड़ी संख्या में उपस्थित प्रगतिशील किसानों को अंग वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले हियुवा जिलाध्यक्ष ने भारत माता के चित्र पर फूल माला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहां कि हिंदूओ के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा। उत्तर प्रदेश सरकार करीब 40 योजनाएं किसान के लिए चला रखी हैं।सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कराने में हनुमत कृपा पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट आपका पूरा सहयोग करेगा। ट्रस्ट भी तमाम योजना चला रखा है। किसान समूह के माध्यम से किसानो के आय को दोगुना करने का प्रयास किया जा रहा है। हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष सहित प्रगतिशील किसानों ने शपथ लेते हुए कहां की हम खेतों में पुआल नहीं जलाएंगे और योगी सरकार को पुनः लायेगे।
ट्रस्ट के डायरेक्टर अमरनाथ ने बताया कि किसानों के उत्थान और सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए किसान समूह का लगातार गठन किया जा रहा है। किसान सम्मेलन में किसानों के जीवन स्तर को उठाने के लिए ट्रस्ट द्वारा निरंतर सहयोग किया जा रहा है। जुताई बुवाई से लेकर खाद बीज पूरा सहयोग दिया जा रहा है।
इस मौके पर हियुवा नेता संतोष पांडे, महाराजगंज जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता सत्य प्रकाश सिंह ने अपना विचार प्रकट किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से जगदीश सहानी, बच्चा पांडे, संतोष मोदनवाल, राधेश्याम गुप्ता, राजेश मौर्या, अर्जुन वरुण, शिवेद्र यादव, संतोष श्रीवास्तव
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।