तस्करी के कपड़ो के बंडल के साथ सोनौली के दो कैरियर गिरफ्तार
तस्करी के कपड़ो के बंडल के साथ सोनौली के दो कैरियर गिरफ्तार
आई एन न्यूज नेपाल/ भैरहवा
महेश गुप्ता
भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर से सटे नेपाली सीमा में नेपाल पुलिस ने एक बाइक सवार को कपड़े की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर कपड़ा सहित बाइक को सीज कर नेपाल कस्टम के हवाले कर दिया है।
खबरों के मुताबिक रुपन्देही जिले के रहमान चोक स्थित पर भारत से नेपाल की तरफ आ रहे दो युवकों को एक बाइक पर भारतीय कपड़ा लाद कर तस्करी के माध्यम से नेपाल में ला रहे दोनों युवकों को नेपाल पुलिस ने पकड़ कर उनके पास से बाइक पर लदा 17 बंडल भारतीय कपड़ा बरामद कर दोनों युवकों को अपने हिरासत में ले लिया। पकड़े गए दोनों युवक सोनौली कोतवाली क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।
रुपन्देही जिल्ला कार्यालय प्र.नि. सुवास तिमिल्सिना ने बताया है की पकड़े गए तस्कर गोलु बर्नवाल और पारु खान को गोप्य सूचना के आधार पर टोली द्धारा कपडे का बंडल ,मोटरसाईकल सहित दो नो तस्करो को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए बेलहिया भन्सार कार्यालय रुपन्देही सोप दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।