एसपी महराजगंज ने अधिकारियो के कसे पेच —-
अपराधियो के विरुध कार्यवाही के निर्देश ——–
सोनौली /महराजगंज
मंगलवार भारत सिंह पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा जनपद के सर्किल फरेंदा और नौतनवा के थानो पर लम्बित विवेचनाओ के निस्तारण, वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी, पुरस्कार घोषित अपराधियो, बिना जमानती वारन्ट का तामिला, शिकायती प्रार्थना पत्रो का निस्तारण की समीक्षा की गयी, जिसके सम्बन्ध में तहसील मुख्यालय फरेंदा और नौतनवा के क्षेत्राधिकारीयो/थाना प्रभारियों एवं उपनिरीक्षकगण/विवेचकगण की मीटिंग की गयी। जिसमे प्रत्येक अधिकारी/विवेचक के पास लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण, वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी, लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रो का निस्तारण, एनबीडब्लू का तामिला इत्यादि की समीक्षा हुआ । कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियो/कर्मचारियों को तेजी से कार्य करने के कड़े निर्देश दिए गए । इस गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा एक माह से अधिक समय से लम्बित सभी विवेचनाओं तथा एक सप्ताह से अधिक समय से लम्बित सभी प्रार्थना पत्रो के तत्काल निस्तारण हेतु निर्देश दिए । जनपद के सभी वांछित अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु समन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश दिए गए। चिन्हित सभी अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने एवं इनके निगरानी के भी निर्देश दिए गए।