आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए समन्वय बैठक संपन्न
आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए समन्वय बैठक संपन्न
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
देश की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने तथा , चौरी चौरा कांड के 100 साल पूरा होने पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जो 19 नवंबर से लेकर 20 दिसंबर तक चलेगा
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नौतनवा खंड और नौतनवा नगर के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक हरीश चंद जी ने नौतनवा नगर के ठाकुर मंदिर पर एक समन्वय बैठक की।
इस बैठक मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा से जुड़े कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय करते हुए नगर व ब्लॉक के लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक हरीश चंद जी ने कहा कि यह एक महीने तक चलेगा। इसमें भारत माता रथ यात्रा भारत माता पूजन एवं आरती वंदे मातरम का एक भव्य कार्यक्रम तिरंगा यात्रा तथा प्रबुद्ध वर्ग गोष्टी व स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हुए क्रांतिकारियों के परिवार का सम्मान कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
इस समन्वय बैठक में नगर संघचालक अतुल त्रिपाठी सेवा भारती के संदीप सिंह ओम प्रकाश वर्मा विशाल वर्मा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ऋषिकेश गुप्ता विनय सिंह भारतीय जनता पार्टी के बृजेंद्र श्रीवास्तव खंड संघचालक राजेश्वर सिंह तथा खंड कारवां गजेंद्र त्रिपाठी सह नगर कारवां रमेश पाठक मनोज राणा हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष नरसिंह पांडे राधेश्याम गुप्त संतोष मोदनवाल राधेश्याम यादव एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश