नेपाल में 11 अफगानी नागरिक पुलिस हिरासत में हो रही पूछताछ
नेपाल में 11 अफगानी नागरिक पुलिस हिरासत में हो रही पूछताछ
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क;
नेपाल पहुंचे 11 अफगानी नागरिकों को काठमांडू के सिनामंगल से सीवीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से नकली भारतीय आधार कार्ड बरामद हुआ है।
नेपाली मीडिया के मुताबिक डीआईजी धीरज प्रताप सिंह नेपाल पुलिस के केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीआईबी) ने सोमवार सुबह उन्हें काठमांडू के सिनामंगल के एक घर से गिरफ्तार किया है। सीआईबी के अनुसार गिरफ्तार किए गए छह लोगों के पास से भारत के आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि बरामद भारतीय आधार कार्ड फर्जी था। अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद यह सभी भाग गए थे और भारत के रास्ते नेपाल में प्रवेश कर गए। जांच में जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक यह सभी अफगानी नागरिक रूपन्देही जिले के नेपाल-भारत सीमा पर बेलहिया से नेपाल में प्रवेश किए जाने की खबर है।
पकड़े गये अफगानी नागरिकों के नाम अमनुल्लाह मोहम्मदी, अजमल सरिफी, अकम जाजाइ, रोमल होटक, इसनुल्लाह हसेमी, इमरान अलि जादा, मोहम्मद जमराइ सनिकजाई, नजिफा स्तानिकजाइ, मिस्बाह जैनव स्तानिकजाइ, नुरुल हाया स्तानिकजाई, मोहम्मद रायन स्तानिकजाई बताए गए है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।