सोनौली– पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश त्रिपाठी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
सोनौली– पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश त्रिपाठी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित नेहरू पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश त्रिपाठी का आज मंगलवार तड़के लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान ह्रदय गति रुकने के कारण देहांत हो गया । उनका अंतिम संस्कार आज सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के फरेंदी गांव के पास डांडा नदी के तट पर सम्पन्न होगा।
प्रधानाचार्य की मृत्यु की खबर जैसे ही आम हुआ पूरे सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई । नेहरू पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अवकाश कर दिए गए हैं। पूरा शिक्षक समाज शोकाकुल है।
इसी क्रम में माँ चांचई देवी सेवा समिति के पदाधिकारियों ने शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दी है।
बता दें कि दिनेश त्रिपाठी सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के भावी चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के पिता थे जिनके स्वर्गवास से दीपक बाबा के समर्थकों में भी शोक की लहर व्याप्त है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।