मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्र रैली के साथ उतरे सड़क पर, लगाए नारे
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्र रैली के साथ उतरे सड़क पर, लगाए नारे
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज नौतनवा नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं रैली निकालकर सड़क पर उतर गए और नगर में विभिन्न तरह के नारे से लिखे तकथियो को हाथ में लेकर पूरे नगर के मुख्य मार्ग पर भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।
बताया गया है कि आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है वे अपना वोटर कार्ड बनवाएं और अपने मत का निष्पक्ष रूप से प्रयोग करते हुए एक मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक नागरिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने आधी रोटी खाएंगे-वोट डालने जाएंगे, सारे काम छोड़ेंगे- पहले वोट डालेंगे, उम्र 18 हो गई पर-वोट डालना है अधिकार स्लोगन के माध्यम से शहरवासियों को जागरूक किया।
रैली में विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक, अध्यापिकाए मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।