नेपाल पुलिस पटाखा को लेकर सख्त, रुपन्देही में ३ लाख का पटाका नष्ट
नेपाल पुलिस पटाखा को लेकर सख्त, रुपन्देही में ३ लाख का पटाका नष्ट
आई एन न्यूज/ नेपाल /भैरहवा
रुपन्देही पुलिस ने दीपावली त्योहार को मद्देनजर शांति एवं प्रदूषण मुक्त शहर बनाए रखने हेतु रूपंदेही के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के नेपाल पुलिस ने करीब ₹300000 से अधिक का पटाखा बरामद कर उसे नष्ट कर दिया है।
बताया गया है कि भारतीय सीमा से पटाखे खरीद कर लोग चोरी छुपे नेपाल ले जाते हैं कुछ तस्करी के माध्यम से भी नेपाल में पटाखे डंप कर दिवाली पर उसे बेचते हैं।
पुलिस ने रूपंदेही जिले की विभिन्न स्थानो से पुलिस टीमम ने अवैध रुप से पटाका बरामद का उसे नष्ट किए गया है ।
रूपंदेही जिले के पुलिस प्रवक्ता डि.एस.पि सत्यनारायण थापा ने बताया है की जिल्ला प्रहरी कार्यालय अंर्तगत सिनपा वडा नंबर १ से ९० हजार, प्रहरी चौकी मेउडिहवा ६० हजार ५ सौ, प्रहरी चौकी मर्यादपुर ५० हजार ३ सौ, प्रहरी चौकी मैनिहवा ३६ हजार, ईलाका प्रहरी कार्यालय लुम्बिनि ३५ हजार और ईलाका प्रहरी कार्यालय मंगलापुर से प्रहरी टोली ने ३२ हजार कुल टोटल रकम ३ लाख ३ हजार ८ सौ बराबर कर नष्ट किया गया है ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।