चौकी प्रभारी नौतनवा का पुलिस महानिदेशक से भाजपा नेता ने की शिकायत
चौकी प्रभारी नौतनवा का पुलिस महानिदेशक से भाजपा नेता ने की शिकायत
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र जयसवाल नौतनवा चौकी प्रभारी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर से शिकायत कर इनके विरुद्ध गोपनीय जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है।
जितेंद्र जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया कर्मियों को बताया है कि नगर में चोरियों का भरमार है, पीड़ितों के साथ चौकी प्रभारी दुर्व्यवहार करते हैं, और अगर किसी जनप्रतिनिधि ने भूल से पैरवी कर दिया तो चौकी प्रभारी के वसूली का रेट और बढ़ जाता है। इसी तरह के कई गंभीर आरोप लगाते हुए श्री जायसवाल ने 5 बिंदुओं पर विस्तार से एक शिकायती पत्र अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन को भेजा है। लगाए गए आरोपों में चौकी प्रभारी पर धन उगाही तथा नौतनवा से नेपाल जाने वाली मालवाहक ट्रको के कटिंग के खेल को बढ़ावा देने जैसे कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं ।
श्री जायसवाल ने चौकी प्रभारी के विरुद्ध गोपनीय स्तर से आरोपो की जांच करा करकार्रवाई कराने की मांग की है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।