नेपाल-गृह मंत्रालय ने अफगान शरणार्थियों को शरण देने पर लगाई रोक,वार्ता जारी
नेपाल-गृह मंत्रालय ने अफगान शरणार्थियों को शरण देने पर लगाई रोक,वार्ता जारी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नेपाल गृह मंत्रालय ने अफगानी नागरिकों के नेपाल में शरणार्थी कागजात बनाने पर आज बुधवार से रोक लगा दी है। शरणार्थी पहचान पत्र जारी करने वाले अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनाइटेड नेशन हाई कमिश्नर आफ रेफ्यूजी (यूएनएचसीआर) द्वारा नेपाल शरणार्थी पत्र जारी करने पर भी आपत्ति जताई गई है।
सूत्रो के मुताबिक नेपाल में अवैध रूप से रह रहे 11 अफगानी नागरिकों के पकड़े जाने के बाद गृह मंत्रालय ने अफगानी नागरिकों के नेपाल में शरणार्थी कागजात बनाने पर आज से रोक लगा दिए जाने की खबर है। शरणार्थी पहचान पत्र जारी करने वाले अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनाइटेड नेशन हाई कमिश्नर आफ रेफ्यूजी (यूएनएचसीआर) द्वारा नेपाल शरणार्थी पत्र जारी करने पर भी आपत्ति जताई गई है। मामले को लेकर नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस, राष्ट्रीय जांच विभाग व आव्रजन विभाग की एक उच्चस्तरीय बैठक व वार्ता भी दोने की खबर है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फणींद्र मणि पोखरेल ने कहा है कि यूनाइटेड नेशन हाई कमिश्नर आफ रेफ्यूजी (यूएनएचसीआर) ने बिना गृह मंत्रालय से वार्ता या अग्रिम नोटिस के आंतरिक गृह युद्ध में फंसे देशों के नागरिकों का शरणार्थी कागजात बनाए हैं। गृह मंत्रालय ने नेपाल स्थित यूनाइटेड नेशन हाई कमिश्नर आफ रेफ्यूजी (यूएनएचसीआर) के प्रमुख कैरोलिन स्पैनथ से वार्ता कर शरणार्थी व अस्थाई निवास प्रमाण पत्र मांगा है।
काठमांडू में पकड़े गए 11 अफगानी नागरिकों के पकड़े जाने को लेकर सरहद से काठमांडू तक सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई है, और काफी हलचल मची हुई है।