नौतनवा- दीपोत्सव मेले की तैयारी पूरी,सौपी गयी जिम्मेदारी—गुड्डू खान’

नौतनवा- दीपोत्सव मेले की तैयारी पूरी,सौपी गयी जिम्मेदारी---गुड्डू खान'

नौतनवा- दीपोत्सव मेले की तैयारी पूरी,सौपी गयी जिम्मेदारी—गुड्डू खान’
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवां में दीपोत्सव मेले के आयोजन की तैयारी पूरी हो गई है। मेले की व्यवस्था के लिए नगर पालिका के सभी कर्मचारियोंयो की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गुड्डू खान ने मेले में किसी तरह की कोई कमी ना रहे इसके लिए आज गुरुवार को नगरपालिका कर्मचारियों के साथ एक आवश्यक बैठक भी किया बट सभी कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया है कि दीपोत्सव नगर के नौतनवा इन्टरकालेज प्रांगड़ को मेले के लिए चयन किया गया हैं। मुख्यमंत्री परमपूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के आदेश तथा जिलाधिकारी के निर्देशन में नौतनवा इंटर कालेज में दीपोत्सव मेले का आयोजन होने जा रहा हैं मेले में लगने वाले सभी स्टाल जैसे फल -फूल, मिट्टी के खिलौने,बर्तन,गुब्बारे, खाने- पीने,जागरूकता स्टाल, बच्चो के खेलकूद से सम्बंधित स्टाल,रंगारंग कार्यक्रम के अलावा मनोरंजन के सनसाधन की व्यवस्था रहेगी। करीब 50 से अधिक स्टाल लगाए जाएंगे। अधिशासी अधिकारी बीरेन्द्र कुमार राव ने बताया कि कालेज में लगने वाले दीपोत्सव मेले में शाशन की जनहितकारी योजनाओं के स्टाल के अलावा बच्चो व बड़ो सभी के मनोरंजन की व्यवस्था की गई है,आप सभी से अपील हैं कि कालेज में लगने वाले मेले में पहुचकर मेले का लुत्फ उठाये।
इस अवसर पर शाहनवाज खान, प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह,संतोष श्रीवा0, बिंदयाचल सिंह,रविकांत वर्मा, अमित कुमार,देरोक, अभिजीत कुमार,संजय मौर्या, अशोक कुमार,किसमती देवी, राजेश व्वायड, प्रमोद पाठक,दिलीप कुमार,जमाल अहमद,ईश्वर जाय0,अशलान खान आदि लोग उपस्थित रहे। महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे