सोनौली रोडवेज डिपो के सामने रोडवेज बस चालकों ने किया जाम, पहुंची पुलिस

सोनौली रोडवेज डिपो के सामने रोडवेज बस चालकों ने किया जाम, पहुंची पुलिस

सोनौली रोडवेज डिपो के सामने रोडवेज बस चालकों ने किया जाम, पहुंची पुलिस

आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:

भारत-नेपाल बॉर्डर के अंतरराष्ट्रीय महत्व का स्थान सोनौली कस्बे में स्थित उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग (बस डिपो) के ठीक सामने मुख्य मार्ग पर सवारी भरने के कारण एक स्थानीय व्यक्ति से तकरार के बाद रोडवेज कर्मियों ने अपनी बसें सड़क पर खड़ी कर चक्का जाम कर दिया।
रोडवेज कर्मियों के चक्का जाम करने से कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। आम यात्री हलकान होने लगा। जाम की खबर पर पहुंचे चौकी प्रभारी सोनौली से रोडवेज कर्मियों ने तीखी वार्ता करते हुए नोकझोंक की।
खबरों के मुताबिक गुरुवार की शाम को सोनौली कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित रोडवेज कर्मी रोडवेज की बसो को मुख्य सड़क पर खड़ी कर जाम लगा कर सवारी बैठाते हैं। सवारी बैठाने को लेकर रोडवेज के पास ही रहने वाले एक व्यक्ति से रोडवेज के चालक परिचालक से कुछ कहासुनी हो गई जिससे क्षुब्ध होकर रोडवेज कर्मियों ने अपनी बसें सड़क पर खड़ी कर एक तरह से चक्का जाम कर दिया जिसके कारण सोनौली रोडवेज डिपो से लेकर बॉर्डर पर पूरी तरह से जाम हो गया हर तरफ चिल पो मचने लगा । रोडवेज डिपो के सामने मुख्य मार्ग जाम की खबर  पर तत्काल पहुंचे चौकी प्रभारी सोनौली स्वतंत्र सिंह ने रोडवेज कर्मियों से वार्ता कर तत्काल चक्का जाम समाप्त कराया और आवागमन शुरू कराया। इसके उपरांत रोडवेज कर्मियों के मांग के अनुसार पुलिस ने प्राइवेट व्यक्ति के खिलाफ रोडवेज कर्मियों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।
कुल मिलाकर चौकी प्रभारी की सूझबूझ से रोडवेज कर्मियों द्वारा किए गए चक्का जाम कुछ देर बाद ही समाप्त हो गया।

महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे