नौतनवा मंडी समिति में पुलिस सूचना के बाद जमकर मारपीट, पांच घायल
नौतनवा मंडी समिति में पुलिस सूचना के बाद जमकर मारपीट, पांच घायल
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के मंडी स्थल पर हुए मारपीट में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज नौतनवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो रहा है।
खबरों के मुताबिक आज शुक्रवार की सुबह करीब 9:00 बजे कृषि नवीन मंडी समिति में 1 डीसीएम मे टमाटर आया था जिसको कुछ पौलेदार डीसीएम से उतार कर गोदाम रख रहे थे। इसी बीच एक अन्य पौलेदार से टकरा जाने के कारण गाली गलौज धक्का-मुक्की हो गई।
जिसकी सूचना अनिल यादव ने नौतनवा पुलिस को तहरीर देकर दिया किन्तु पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद मामला बिगड़ गया। घायल अनिल यादव ने बताया कि दूसरा पक्ष जो नौतनवा के परसोंहिया मोहल्ला का निवासी है। वह अपने मोहल्ले से करीब 3 दर्जन से अधिक लोगों को टैंपू में बैठा कर लाठी डंडा से लैस करके लेकर आया और मंडी समिति को घेर कर हम 5 पौलेदारोको दौड़ा दौड़ा का बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया।
घायलों के नाम अनिल रमेश, सुनील, धर्मेंद्र, मथुरा बताया गया है। घायल सभी पोलेदार सोनौली कोतवाली क्षेत्र के महदैया ग्राम सभा के टोला डगरपुरवा के निवासी बताए गए हैं। इस मामले में घायल अनिल यादव के पिता श्रीपत यादव ने नौतनवा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।