सोनौली बॉर्डर पहुंचे पुलिस कप्तान , त्योहारों के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा बरतने का निर्देश
सोनौली बॉर्डर पहुंचे पुलिस कप्तान , त्योहारों के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा बरतने का निर्देश
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पहुंचे पुलिस अधीक्षक महाराजगंज प्रदीप गुप्ता ने त्योहारों के मद्देनजर सरहद के दोनों पार के अधिकारियों से वार्ता किया इसके उपरांत उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सीमा पर कड़ी सुरक्षा बरतने के निर्देश निर्गत किए।
शुक्रवार की दोपहर को पुलिस अधीक्षक महाराजगंज सोनौली बॉर्डर पहुंचे सोनौली बॉर्डर पर सरहद की सुरक्षा जांचा परखा उसके उपरांत उन्होंने एसएसबी और नेपाल पुलिस के अधिकारी के साथ हीआम जनमानस संग वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की । आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति/सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया ।
इस मौके पर एसएसबी के सहायक सेनानायक संजय प्रसाद, क्षेत्राधिकारी नौतनवा कोमल प्रसाद मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक सोनौली शशांक शेखर राय, चौकी प्रभारी सोनौली स्वतंत्र कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे। महाराजगंज उत्तर प्रदेश।