नौतनवा विधानसभा में दोपहर तक 23 % तक हुए मतदान महिलाओं में रहा काफी उत्साह-
नौतनवा विधानसभा में दोपहर तक 23 % तक हुए मतदान महिलाओं में रहा काफी उत्साह—–
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क/ महाराजगंज
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में मतदान हेतु मतदाताओं में काफी उत्साह रहा खासकर महिलाओं में सुबह सात बजे से नौतनवा कस्बे के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में महिलाओं की लंबी कतार कई बूथों पर देखने को मिले । नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 23 प्रतिशत मतदान हुआ जब कि नौतनवा कस्बे में दोपहर 12:30 बजे तक कन्या इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 50 पर करीब 35% तक मतदान हुए वहीं कई अन्य बूथों पर कहीं 25 तो कहीं 30 पत्र तक मतदान होने की खबर है ।