नौतनवा- सोनौली कस्बे के मार्ग पर जाम, बीआईपी लाइन को पुलिस ने रोका

नौतनवा- सोनौली कस्बे के मार्ग पर जाम, बीआईपी लाइन को पुलिस ने रोका

नौतनवा- सोनौली कस्बे के मार्ग पर जाम, बीआईपी लाइन को पुलिस ने रोका
बीआईपी लाइन से एक-एक करके निकाली जा जा रही ट्रके, कुनसेरवा और छपवा से चल रही है, नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों के कटिंग का खेल।
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
नौतनवा कस्वे के अन्दर खनुवा चौराहा से कुनसेरवा चौराहा (बुधचौक) तक भारत से नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों के कटिंग के लिए वीआईपी लाइन में खड़ी इस लाइन को पुलिस ने रोक कर दिया है। वीआइपी लाइन में इस समय 40 ट्रके बिल्कुल लाइन तोड़कर खड़ी है,लाइन से आने वाले ट्रकों के बीच में घुसने के लिए तैयार हैं। जिसके बदले ट्रक चालकों ने दलालों के माध्यम से पुलिस को भी अपने जाल में फांस लिया है। सोनौली पुलिस द्वारा बीआईपी लाइन को रोक दिए जाने से उक्त मार्ग पर ट्रकों की संख्या बढ़ रही है।
खबरों के मुताबिक दीपावली, भैया दूज जैसे महान पर्व को पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। जिसके मद्देनजर बड़ी संख्या में मालवाहक ट्रके भारत के विभिन्न शहरों से विभिन्न तरह के माल सामान लादकर नेपाल जाने के लिए सोनौली बॉर्डर पहुंच रहे हैं। जिसके कारण करीब 10 किलोमीटर तक लंबी लाइन लगा हुआ है । इन लाइनो में खड़ी ट्रके एक दूसरे से आगे निकल जाने के लिए होड़ मचाए रहते हैं। ऐसे में ट्रकों के दलाल चालकों को लाइन से निकालकर आगे पहुंचाने के बदले मोटी रकम वसूल रहे हैं।
इसी क्रम में इस समय नौतनवा खंनुवा चौराहे से लेकर सोनौली के कुनसेरवा (बुध चौक) तक करीब 40 ट्रके लाइन तोड़कर खड़ी है, और किसी भी समय सबसे आगे निकल जाना के फिराक में जुटी हुई।
सूत्रों ने बताया कि इस वीआईपी लाइन में नागालैंड, गुजरात, महाराष्ट्र कानपुर बनारस की ट्रके खड़ी है। ट्रके रात के अंधेरे में नौतनवा कस्वे के छपवा चौकी से नौतनवा कस्बे में घुसकर नौतनवा थाना गेट के सामने से होते हुए खंनुवा चौराहा होकर कुन सेरवा पहुंच रहे हैं, और कुनसेरवा से लेकर खनुवा चौक तक ट्रकों की लंबी लाइन लगने के कारण कस्बे के अंदर से आवागमन होने में काफी दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। क्योंकि यह सड़क सिंगल है। इस सड़क की एक पटरी को पूरी तरह से इन लोगों ने कब्जा कर रखा है। आधी पटरी से आवागमन दोनों हो रहा है। यात्री बसे जाम मे फस फस जा रही हैं, और लोगों को इस जाम से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इंडो नेपाल न्यूज़ द्वारा प्रसारित किए गए

खबर नौतनवा- सोनौली कस्बे के मार्ग पर भीषण जाम, बीआईपी लाइन में खड़ी है कटिंग के लिए 40 ट्रके नामक शीर्षक से प्रसारित खबर को उच्चाधिकारियों के संज्ञान लेने के बाद वीआईपी लाइन को पुलिस ने रोक दिया है।

जिसके कारण रात के अंधेरे में छपवा से कुछ ट्रकों की आने के कारण ट्रकों की संख्या बढ़ गई है। हालांकि इनकी संख्या कम करने के लिए बुध चौक पर खेल खेला जा रहा है एक-एक करके ट्रकों को वीआइपी लाइन से निकालकर मुख्य लाइन में भेजा जा रहा है।
कुनसेरवा में ट्रको के जाम के कारण लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है, जो किसी भी समय भड़क सकता है ।
इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारी अब कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का पक्ष मिलते ही उसे लिखा जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे