नौतनवा-अमृत महोत्सव मनाए जाने को लेकर हिंदू संगठनों के साथ बैठक, तैयारी तेज

नौतनवा-अमृत महोत्सव मनाए जाने को लेकर हिंदू संगठनों के साथ बैठक, तैयारी तेज

नौतनवा-अमृत महोत्सव मनाए जाने को लेकर हिंदू संगठनों के साथ बैठक, तैयारी तेज
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क;
आजादी का अमृत महोत्सव को सफलतापूर्वक मनाए जाने को लेकर हिंदू संगठनों के लोगों के साथ एक बैठक नौतनवा ब्लाक सभागार में भारत माता के चित्र पर पूजन से शुरू हुआ।
बैठक में 19 नवंबर से लेकर 20 दिसंबर तक के चलने वाले कार्यक्रम भारत माता रथ यात्रा बंदे मातरम का गांव तिरंगा यात्रा राष्ट्रगान वॉल पेंटिंग बलिदान सैनिक सम्मान समारोह का कार्यक्रम कराए जाने की रूपरेखा तय हुई। इसके लिए आज रविवार को नौतनवा ब्लाक के नौ न्याय पंचायतों के संयोजक तथा सहसंयोजक बनाए गए। खैराटी न्याय पंचायत कार्यक्रम संयोजक विष्णु देव चौरसिया, सहसंयोजक राजेश मौर्या, गजरही संयोजक गुड्डू रामा यादव, महुआवा पंचायत संयोजक सागर विश्वकर्मा, जारा न्याय पंचायत में राधेश्याम यादव, संयोजक इंदल तिवारी सह संयोजक गुड्डू मिश्रा, सहसंयोजक बैकुंठपुर न्याय पंचायत में गिरजा शंकर पांडे, संयोजक सहसंयोजक जय प्रकाश पांडे, रजनी शुक्ला सिरसिया न्याय पंचायत में संतोष तिवारी संयोजक शिवेंद्र यादव सह संयोजक तरणी में राकेश पांडे संयोजक हरपुरवा पंचायत में गणेश रौनियार देवघट्टी न्याय पंचायत गोविंद भारती, विनोद गुप्ता सह संयोजक बनाए गए हैं ।
बैठक को संबोधित करते हुए हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष नरसिंह पांडे ने कहा कि देश के नागरिकों के अंदर देश प्रेम की भावना को जागृत करने के उद्देश्य इस कार्यक्रम को किया जाना आवश्यक है। यह कार्यक्रम नागरिकों के अंदर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराएगा इसके साथ ही नौजवानों को एक नई दिशा मिलेगी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संघ सेवक संघ के खंड संघचालक राजेश्वर सिंह सेवा भारती के जिला संयोजक ओमप्रकाश वर्मा सेवा भारती के जिला संगठन मंत्री संदीप जी शोध प्रमुख हरिनारायण सिंह लोधी सागर विश्वकर्मा रामा यादव जी विशाल वर्मा मनीष श्रीवास्तव जी संतोष मोदनवाल जी पूर्व चेयरमैन सीता राम लोहिया गजेंद्र नाथ त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे