सोनौली- नौतनवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेंपो इंडिगो कार आमने-सामने भिड़े , आधा दर्जन चोटिल
सोनौली- नौतनवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेंपो इंडिगो कार आमने-सामने भिड़े , आधा दर्जन चोटिल
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
राष्ट्रीय राजमार्ग सोनाली गोरखपुर के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के धौराहरा गांव के पास एक टैम्पो और इंडिगो कार के आमने सामने भिड़ंत में टेंपो में सवार करीब आधा दर्जन यात्री चोटिल हो गए हैं ।
हालांकि दोनों वाहन के चालक फरार हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ घायलों को अस्पताल पहुंचाया और लोग वहां से अपने घरों को चले गए।
खबरों के मुताबिक आज सोमवार की रात करीब 9:00 बजे सोनौली की तरफ से लोकल यात्री यात्रियों को बैठा कर ऑटो रिक्शा नौतनवा के लिए जा रहा था कि सोनौली कोतवाली क्षेत्र के धौराहरा स्कूल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौतनवा की तरफ से जा रही एक इंडिगो कार के आमने-सामने भिड़ंत हो गयी जिसमे करीब आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए हैं। कुछ का इलाज नौतनवा के सरकारी अस्पताल में हुआ और कुछ चिकित्सकों से राय ले अपने घरों को चले गए है।
बता दें कि सुनौली गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तमाम टैम्पो चालक शराब के नशे में धुत होकर आटो चलाते है। नौतनवा सनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के सुनौली क्षेत्र के खून से रंगा चौराहे से लेकर सुनौली बॉर्डर तक सड़क का एयरप्लेन पूरी तरह से जाम है जबकि दूसरे लेंस है छोटे बड़े सभी तरह के वाहनों का आवागमन दोनों होता है जिसके कारण कभी खबर थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं। जिसका परिणाम आज भी देखने को मिला है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।
;