धनतेरस पर खरीदारी के लिए सोनौली के बाजारों में भारतीय कम नेपाली नागरिको की भारी भीड़
धनतेरस पर खरीदारी के लिए सोनौली के बाजारों में भारतीय कम नेपाली नागरिको की भारी भीड़
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
धनतेरस और दीपावली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ भारत ही नही पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी मनाया जा रहा है। जिसका सीधा असर आज सोनौली कस्बे में देखने को मिला । कस्बे में भारतीय नागरिकों की संख्या कम देखी गई जबकि नेपाली नागरिको के कारण सोनौली में आज सुबह से ही भीषण जाम रहा ,पूरा कस्बा नेपाली ग्राहकों से खचाखच भरा रहा। सबसे अधिक कपड़ा और बर्तन की दुकानो पर भीड़ भाड़ देखा गया। किन्तु महंगाई की मार भी बाजार भी देखने को मिला लोग छुटपुट खरीदारी कर धनतेरह की रस्म अदायगी किया।
बता दे की आज पूरे देश मे धनतेरस का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा लोग धनतेरस के मौके पर जमकर खरीददारी कर रहे हैं । ऐसे में त्योहार मनाने में पडोसी मुल्क नेपाल में अछूता नही है, यहां भी लोग धनतेरस और दीवाली मनाने के लिए आज पूरे दिन जमकर खरीददारी करते नजर आए ।
महराजगंज उ०प्र०।