तस्करी के आरोप में एक दरोगा समेत 12 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, जांच सीओ को सौंपी गई– एसपी

तस्करी के आरोप में एक दरोगा समेत 12 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, जांच सीओ को सौंपी गई-- एसपी

तस्करी के आरोप में एक दरोगा समेत 12 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, जांच सीओ को सौंपी गई– एसपी
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
जनपद के अनुशासनहीन सिसवा पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी सहित 10 पुलिसकर्मियों को पुलिस कप्तान महाराजगंज ने आज लाइन हाजिर कर दिया है।
बता दें कि सिसवा पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर चौकी प्रभारी पर तस्करी कार्य करने का आरोप लगाते हुए पोस्ट कर दिया। उधर दरोगा ने उक्त सिपाही के विरुद्ध रपट लिख दिया। इस प्रकरण में
एसपी प्रदीप गुप्ता ने चौकी इंचार्ज समेत 12 पुलिस कर्मियों लाइन हाजिर कर दिया है।
एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि चौकी सिसवा थाना कोठीभार से सम्बन्धित कुछ वीडियो व आडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इसमें आरक्षी एवं चौकी प्रभारी एक-दूसरे के विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोप/प्रत्यारोप लगाते दिखाई दे रहे हैं। इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी सिसवा कोठीभार उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी छोटेलाल एवं चौकी सिसवा कोठीभार पर तैनात दस आरक्षी शरद यादव, बृजेश रावत, मुलायम चौहान, अभय शंकर यादव, रोशन यादव, अवनीश कृष्ण,आनन्द कुमार यादव, प्रशान्त पाल, राहुल गौतम व आरक्षी तूफान सिंह यादव को पुलिस लाइन स्थानान्तरित कर दिया गया है।
सिसवा पुलिस चौकी व कोठीभार थाना से जुड़े वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज समेत 12 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस मामले में प्रारम्भिक जांच सीओ निचलौल डीके उपाध्याय को सौंपी गई है। अतिशीघ्र जांच पूरा करने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे