बुटवल में 51 लाख का अवैध सामान बरामद
बुटवल में 51 लाख का अवैध सामान बरामद
आई एन न्यूज नेपाल भैरहवा/ नेपाल
महेश गुप्ता
भैरहवा : बुटवल उप–महानगर पालिका वडा नम्बर १ तिनाउ पुल नजदीक से लु१ज ४६३६ और लु१ज ३७८७ नम्बर के जीप से भारतीय सीमा से नेपाल में अवैध रुप से लाए गए 60 हजार पीस लिपगार्ड, उनी कुर्ता सलवार सेट २ सौ ३६ पिस, चुन्नी ६ सौ पिस, बनारसी साडी ६७ पीस और गाड़ी और चालक को नेपाल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है ।
जिल्ला प्रहरी कार्यालय रुपन्देही के प्रवक्ता डिएसपी सत्य नारायण थापा ने बताया है की बिशेष सूचना के आधार पर भारत सीमा से होते बुटवल पहुंचते पहुंचते नेपाल पुलिस बल ने दो जीप के अंदर भरा अवैध सामान और दो गाड़ी और चालक को हिराहत में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए भैरहवा भंसार कार्यलय बेलहिया को सौंपा गया है। जिसकी कीमत लगभग 51 लाख 49 हजार 5 सौ रुपैया आकी गई है । रूपंदेही नेपाल।