नौतनवा में अब नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क, ठेका हुआ निरस्त,-जाने क्यो
नौतनवा में अब नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क, ठेका हुआ निरस्त,-जाने क्यो
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे में नगर पालिका परिषद द्वारा वसूले जा रहे टैक्सी स्टैण्ड/ पार्किंग शुल्क ठेका को आज नगर पालिका परिषद ने निरस्त कर दिया है। आज बुधवार की शाम से नगर पालिका परिषद द्वारा टैक्सी स्टैंड पार्किंग शुल्क की वसूली बंद करा दी गई है।
खबरों के मुताबिक नौतनवा कस्बे में प्रवेश करने वाले छोटे यात्री वाहनों से नगर पालिका द्वारा दिए गए ठेकेदार द्वारा पार्किंग वसूली नौतनवा कस्बे के गांधी चौक और पुराने नौतनवा चौराहे पर किया जा रहा था। वसूली को लेकर ठेकेदारों को काफी दिक्कतें आ रही थी अभी पुलिस परेशान कर रही थी तो कभी कुछ नेता ।
बताया गया है कि कटिंग के खिलाड़ियों के नाम पर जिन
चार व्यक्तियों को सोनौली पुलिस ने रंगदारी वसूलने सहित विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया वह सभी नौतनवा नगर पालिका परिषद के स्टैंड से जुड़े हुए थे।
सोनौली पुलिस की इस कार्रवाई से क्षुब्ध होकर नौतनवा नगर पालिका परिषद के ठेकेदार ने वसूली करने से मना कर दिया जिसके कारण आज दोपहर को नगर पालिका परिषद नौतनवा ने टैक्सी स्टैंड नीलामी ठेके को निरस्त कर दिया है।
हालांकि इस खबर की पुष्टि चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान ने किया है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नौतनवा विरेंद्र राव का पक्ष नहीं मिल पाया है। उनका पक्ष मिलते ही लिखा जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।