नौतनवा-501 दिए से माता बनैलिया मंदिर को हियुवा ने किया जगमग
नौतनवा-501 दिए से माता बनैलिया मंदिर को हियुवा ने किया जगमग
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
देश व प्रदेश की जनता सुखी व समृद्ध साली हो उनके जीवन में खुशियों का अंबार हो सुख और शांति बनी रहे इन्हीं कामनाओं के साथ आज हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नौतनवा स्थित सिद्ध पीठ बनैलिया माता स्थान पर, 501 दीप जलाकर बनैलियामाता से प्रार्थना की।
इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष नरसिंह पांडे ने कहा कि जिस तरह से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के समय में राम राज्य की स्थापना हुई थी उसी तरह से देश और प्रदेश में पूरी तरह से रामराज्य स्थापित हो इसी कल्पना के साथ छोटी दीपावली को प्रदेश संगठन के आह्वान पर सिद्ध पीठ बनैलियामाता के स्थान पर दीप जलाया गया है। और अंत में उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक संयोजक राधेश्याम गुप्त, हनुमत पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अमरनाथ पांडे, हियुवा के ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश साहनी राजेश मौर्या गुड्डू मिश्रा अर्जुन वरुण ओमप्रकाश वरुण राधेश्याम यादव बबलू मिश्रा रवि वरुण राजकुमार गुप्ता अवधेश चौबे संतोष मोदनवाल राजकुमार नायक आदि लोग मौजूद रहे। महाराजगंज उत्तर प्रदेश।