नौतनवा में नेपालियों ने मनाया देउसी भैलो कार्यक्रम,नेपाली परंपरा हैं जीवित
नौतनवा में नेपालियों ने मनाया देउसी भैलो कार्यक्रम,नेपाली परंपरा हैं जीवित
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से सटे भारतीय कस्बा सोनौली और नौतनवा सहित कई स्थानों पर जहां नेपाली मूल के लोग जो भारतीय नेपाली हैं वह आज भी अपने देश की परंपरा को जीवित रखने के लिए प्रकाश पर्व दीपावली पर देउसी भैलो नामक कार्यक्रम करते हैं।
बता दें कि प्रकाश पर्व दीपावली के दूसरे दिन छोटी दीवाली की शाम को जहां पर भी नेपाली समुदाय की संख्या अधिक है वहा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर अपने क्षेत्र वार्ड में घूम कर देउसी भैलो कार्यक्रम को अंजाम देते हैं। इसी क्रम में आज शुक्रवार को नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर 13 महेंद्र नगर में नेपाली समुदाय के लोगों ने देउसी भैलो कार्यक्रम किया।
इस कार्यक्रम में नेपाली महिला, पुरुष बच्चे, बुजुर्ग सभी एक साथ हाथ में दीप लेकर ढोल नगाड़े के साथ नृत्य संगीत के साथ माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं, और उनसे प्रार्थना करते हैं कि हे माता सभी को धन-धान्य और समृद्धि प्रदान करें। देउसी भैलो में हर व्यक्ति यथासंभव जो कुछ भी होता है उन्हें सहयोग प्रदान करता है, और सहयोग की राशि से किसी दिन भव्य सह भोज कार्यक्रम आयोजित कर एक साथ सभी लोग उसका आनंद प्राप्त करते हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।