छ्ठ महापर्व के लिए रेलवे की तैयारी: देखें यहां लिस्ट
छ्ठ महापर्व के लिए रेलवे की तैयारी: देखें यहां लिस्ट
आई एन न्यूज नई दिल्ली डेस्क:
छठ पूजा के लिए रेलवे देश के कई शहरों से बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रही है। ये ट्रेनें दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों से बिहार के सहरसा, दरभंगा, भागलपुर और अन्य शहरों के लिए जाएंगी। साथ ही ये ट्रेनें UP के कई जिलों, खासकर पूर्वांचल और पश्चिमी क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इसके अलावा छठ पूजा के बाद वहां से वापस लौटने के लिए भी रेलवे की स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है।
रेल मंत्रालय ने 26 अक्टूबर 2021 को बताया था कि दीपावली और छठ पूजा के लिए 110 ट्रेनें ऑपरेट की जाएंगी। अकेले छठ पूजा की बात करें तो रेलवे बिहार के लिए 24 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। 5 नवंबर से इसके ऑपरेशन शुरू किए गए हैं। अगर आप भी छठ पूजा के लिए अपने गृहनगर जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए भी इन ट्रेनों की जानकारी फायदेमंद हो सकती है।
दिल्ली से बिहार के बीच स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 01612: दिल्ली-भागलपुर फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर को दिल्ली से शाम 06.00 बजे रवाना होगी और पटना होते हुए अगले दिन शाम 06.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी।ट्रेन नंबर 04170: दिल्ली-सहरसा फेस्टिव स्पेशल 6 नवंबर को दिल्ली से दोपहर 03.30 बजे रवाना होगी और हाजीपुर होते हुए अगले दिन शाम 05.00 बजे सहरसा पहुंचेगी।ट्रेन नंबर 09638: नई दिल्ली-कटिहार फेस्टिव स्पेशल 6 नवंबर को नई दिल्ली से शाम 07.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन हाजीपुर, शाहपुर पटोरी होते हुए रात 10 बजे कटिहार पहुंचेगी।ट्रेन नंबर 04998: दिल्ली-दरभंगा फेस्टिव स्पेशल 7 नवंबर को दिल्ली से रात 12.15 बजे रवाना होगी और नरकटियागंज होते हुए अगले दिन रात 09.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।ट्रेन संख्या 04997: दरभंगा-दिल्ली महोत्सव स्पेशल 7 नवंबर को संचालित की जाएगी। यह ट्रेन दरभंगा से रात 11.30 बजे रवाना होगी और नरकटियागंज होते हुए अगले दिन रात 09.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।ट्रेन संख्या 04742: आनंद विहार टर्मिनस-बरौनी महोत्सव स्पेशल 7 नवंबर को संचालित की जाएगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से दोपहर 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन हाजीपुर होते हुए सुबह 11.55 बजे बरौनी पहुंचेगी।ट्रेन नंबर 04744: दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल का संचालन 7 नवंबर को किया जाएगा। यह ट्रेन दिल्ली से दोपहर 03.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए शाम 04.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।
तेलंगाना से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 07460: सिकंदराबाद-दानापुर छठ पूजा स्पेशल 7 नवंबर को ऑपरेट की जाएगी। ये सिकंदराबाद से सुबह 05.50 बजे से चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
पंजाब से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 04598: सरहिंद-सहरसा फेस्टिव स्पेशल 06 और 07 नवंबर को सरहिंद से दोपहर 12.10 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन नरकटियागंज और दरभंगा होते हुए अगले दिन शाम 07.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।
महाराष्ट्र से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 01243: लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 8 नवंबर को दोपहर 03.50 बजे रवाना होगी। इटारसी और आरा होते हुए यह 3 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।ट्रेन नंबर 01245: छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन को 8 नवंबर को ऑपरेट किया जाएगा। ये ट्रेन सुबह 11.05 बजे रवाना होगी और बक्सर, आरा, बख्तियारपुर, मोकामा, जमालपुर, किउल होते हुए अगले दिन रात 09.25 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
महाराष्ट्र से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 01243: लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 8 नवंबर को दोपहर 03.50 बजे रवाना होगी। इटारसी और आरा होते हुए यह 3 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।ट्रेन नंबर 01245: छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन को 8 नवंबर को ऑपरेट किया जाएगा। ये ट्रेन सुबह 11.05 बजे रवाना होगी और बक्सर, आरा, बख्तियारपुर, मोकामा, जमालपुर, किउल होते हुए अगले दिन रात 09.25 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
छठ पूजा के बाद चलने वाली ट्रेनें
छठ पूजा का त्योहार 10 नवंबर को मनाया जाएगा। इस त्योहार के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए पटना, बरौनी और दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और पुणे के बीच 8 छठ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।ट्रेन नंबर 05577: दरभंगा-दिल्ली छठ स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर और 16 नवंबर को दरभंगा से दिल्ली के लिए रवाना होगा। दरभंगा से यह ट्रेन रात 9.30 बजे निकलेगी और समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, लखनऊ होते हुए अगले दिन रात 22.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।ट्रेन नंबर 05297: बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस छठ स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर को बरौनी जंक्शन से शाम 4.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर छपरा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 10.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।ट्रेन नंबर 03381: पटना-पुणे छठ स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर को पटना से 10.40 बजे पुणे के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित कई स्टेशनों पर रुकते हुए अगलेदिन शाम 6.50 बजे पुणे पहुंचेगी।