सोनौली-माता चंचाई देवी की स्थापना दिवस,शिवम के नेतृत्व में निकली भव्य शोभायात्रा
सोनौली-माता चंचाई देवी की स्थापना दिवस,शिवम के नेतृत्व में निकली भव्य शोभायात्रा
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा में स्थित माता चंचाई देवी की द्वितीय स्थापना दिवस मनायी जा रही है । स्थापना दिवस के अवसर पर आज रविवार को करीब 12:00 बजे से माता चंचाई मंदिर परिसर से एक भव्य शोभायात्रा विभिन्न तरह के झांकियों के साथ निकाली गई है।
सोनौली परिक्षेत्र में विख्यात माता चंचाई देवी मंदिर के स्थापना दिवस की दूसरी वर्षगांठ मनाए जाने को लेकर सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है ।
आज माता चंचाई देवी की स्थापना दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मंदिर से दर्जनों तरह की झांकियों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए भारत नेपाल सीमा पर सोनौली तक जाएगी और विभिन्न मंदिरों का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर में पहुंच कर शोभा यात्रा कार्यक्रम का समापन होगा। इसके उपरांत भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष विभिन्न झांकियों के साथ मौजूद है। 8 नवंबर को जागरण व भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । जागरण में विभिन्न तरह के भक्ति संगीत पर दर्शक पूरी रात झूमेंगे।
शोभायात्रा का नेतृत्व शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि कर रहे है।
शोभायात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से, अमनमणि त्रिपाठी विधायक नौतनवा,पूर्व विधायक नौतनवां मुन्ना सिंह, अमित त्रिपाठी, दिलीप त्रिपाठी,संजय तिवारी, संतोष पांडे, बब्लू सिंह, ब्रह्मानंद पांडे, उमेश त्रिपाठी, रमेश चंद्र त्रिपाठी,राहुल त्रिपाठी, दयाराम जायसवाल,पप्पू खान आदि लोग रहे। महाराजगंज उत्तर प्रदेश।