पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से विस्फोट, एक की मौत

पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से विस्फोट, एक की मौत

पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से विस्फोट, एक की मौत
आई एन न्यूज मुजफ्फरनगर डेस्क:

पटाखा फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान, फैक्ट्री मालिक के भाई की मौतवैल्डिंग की चिंगारी से हुआ हादसा, वेल्डर गंभीर घायल
वैल्डिंग की चिंगारी से मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढाना में बड़ी दुर्घटना हो गई। पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से फैक्ट्री मालिक के भाई समेत वेल्डर झुलस गए। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान फैक्ट्री मालिक के भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि वेल्डर की हालत गंभीर बनी हुई है।
शाहपुर में रहने वाले शान मोहम्मद उर्फ मंगता की उमरपुर चौकी के पास पटाखा फैक्ट्री है। दो दिन पहले बदमाशों ने फैक्ट्री शटर तोड़कर चोरी की कोशिश की थी। शटर की मरम्मत कराने के लिए फैक्ट्री मालिक के भाई आजम अपने साथ वैल्डिंग मिस्त्री शहजाद को लेकर आए थे। शटर गेट में शहजाद वैल्डिंग कर रहा था। वैल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। हादसे में आजम और शहजाद गंभीर रूप से झुलस गए। फायर ब्रिगेड टीम ने 3 घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक के भाई और वेल्डर को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां आजम ने दम तोड़ दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय गौतम ने बताया कि फैक्ट्री का लाईसेंस शान मौहम्मद के नाम था। जो मार्च 2022 तक के लिए वैध था। 7 अक्टूबर 2021 को SDM बुढाना और उन्होंने ने फैक्ट्री का इंस्पेक्शन किया था। पटाखा फैक्ट्री पूरी तरह से वैध थी। वैल्डिंग के दौरान लापरवाही के चलते हादसा होने की बात सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे