सोनौली- भगवानपुर में महिला का गला काट कर हत्या का प्रयास, हालत गंभीर, पहुंची पुलिस
सोनौली- भगवानपुर में महिला का गला काट कर हत्या का प्रयास, हालत गंभीर, पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा भगवानपुर में धनपत यादव नामक व्यक्ति के घर में घुसकर उनकी पत्नी नेवाती देवी उम्र 48 वर्ष का धारदार हथियार से गला काटने का प्रयास किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घायल महिला का इलाज नौतनवा के एक निजी अस्पताल में हो रहा है। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटी है और एक व्यक्ति को पुलिस अपने हिरासत में भी ले रखा।
खबरों के मुताबिक आज रविवार की शाम करीब 6:00 बजे भगवानपुर गांव में स्थित धनपत यादव अपने किसी काम से कहीं गए थे की उनके तीन तल्ला मकान पर एक व्यक्ति चढ़कर उनकी पत्नी का धारदार हथियार से गला काटने का प्रयास किया। इस दौरान महिला के हाथ में चोट लग गई हैं। घायल महिला का इलाज नौतनवा कस्बे के एक निजी अस्पताल में हो रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को अपने हिरासत में ले रखा है।
सोनौली पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही है। जबकि घायल महिला से भी पुलिस द्वारा पूछताछ के जाने की खबर है।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक सोनौली शशांक शेखर राय ने बताया कि चाकू मारकर हत्या का प्रयास किया गया है। साथ में 5 लीटर पेट्रोल भी युवक लेकर गया हुआ था। पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। महाराजगंज उत्तर प्रदेश।