सोनौली– शादी का झांसा देकर 4 वर्ष तक करता रहा बलात्कार, पीड़िता पहुंची डीएम साहब के दरबार
सोनौली– शादी का झांसा देकर 4 वर्ष तक करता रहा बलात्कार,पीड़िता पहुंची डीएम साहब के दरबार
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने गांव के ही युवक पर पिछले 4 वर्ष से शादी का झांसा देकर इच्छा के विरुद्ध लगातार बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए आज सोमवार को जिला स्तरीय समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
नौतनवा तहसील में जिलास्तरीय समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे डीएम महाराजगंज को दिए गए शिकायती पत्र में महिला ने आरोप लगाया है मेरे पति की मृत्यु 5 वर्ष पूर्व हो चुकी है । हम प्रार्थिनी अपने 5 वर्ष के बच्चे के साथ घर पर रहते हैं । मेहनत मजदूरी कर किसी तरह से अपना जीवन यापन करते है। पति की मृत्यु के बाद गांव का ही निवासी मेरे संपर्क में आया और मेरी मजबूरी का नाजायज फायदा उठाकर शादी का झांसा देकर मेरे साथ अवैध संबंध बनाया तथा करीब 4 वर्षों तक मेरे साथ मेरे इच्छा के विरुद्ध लगातार बलात्कार करता रहा और जब मैंने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह कुछ दिनों के लिए केरला चला गया था। 02/ 11/ 2021 को गावं आया और शाम को 7:00 बजे एक बहाने से गांव के बाहर नदी के किनारे मुझे बुलाकर जबरिया मेरे साथ बलात्कार किया और विरोध करने पर मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी । इसी बीच उक्त स्थान पर थोड़ी देर में उसकी मां भी पहुंच गयी और दोनों ने मिलकर मुझे लात मुक्के से बुरी तरह मारने पीटने लगे और कहे कि इसकी हत्या कर दो। प्रार्थी भागकर अपना जान बचाई। युवक और उसकी मां ने मिलकर मेरा मोबाइल भी छीन लिया। तत्काल मैंने खंनुवा पुलिस चौकी सूचना दी, किंतु पुलिस ने मुझे चौकी के से भगा दिया। प्रार्थिनी न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।
डीएम साहब से पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक सोनौली शशांक शेखर राय ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।