सोनौली पुलिस के कारनामे की अब खुल रही पोल, कटिंग में 4 निर्दोषों को भेजा जेल

सोनौली पुलिस के कारनामे की अब खुल रही पोल, कटिंग में 4 निर्दोषों को भेजा जेल

सोनौली पुलिस के कारनामे की अब खुल रही पोल, कटिंग में 4 निर्दोषों को भेजा जेल
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत से नेपाल जाने वाले ट्रकों से वसूली व रंगदारी वसूलने के मामले में सोनौली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चार युवकों के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। सोनौली पुलिस ने 2 नवंबर की रात कटिंग के खेल पर पर्दा डालने के लिए किस तरह का खेल खेला अब वह उजागर हो रहा है।
सोनौली पुलिस ने जिस ट्रक ड्राइवर के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चारों युवकों को कटिंग कराने व रंगदारी वसूलने के आरोप में जेल भेजा है, वह व्यक्ति आज स्वयं जिला स्तरीय समाधान दिवस में उपस्थित होकर एसपी महाराजगंज को एक शपथ पत्र देकर रोते हुए चालक अवधेश यादव ने कहां है कि वह ग्रामसभा थाना कोठीभार जनपद महाराजगंज का स्थाई निवासी है। वह पेशे से ड्राइवर है। उसने कहा है कि 1 नवंबर को ट्रक लेकर पूर्णिया बिहार से सोनौली के रास्ते नेपाल जा रहा था। अभी वह सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा के पास पहुंचा था कि सोनौली पुलिस ने 4 लड़कों को पकड़ कर प्रार्थी तथा मेरे साथ तीन अन्य ट्रक ड्राइवरों को थाने ले गई। मनगढ़ंत कहानी बनाकर एक साजिश के तहत अनूप सिंह, आकाश जायसवाल, प्रशांत कसौधन, अमनदीप जायसवाल निवासी नौतनवा के विरुद्ध हम प्रार्थी तथा हमारे साथी ड्राइवर सरफराज पुत्र जाहिद, भोला तिवारी पुत्र सुदर्शन तिवारी, अंकुश कुशवाहा पुत्र गोविंद को संयुक्त रूप से बादी बना कर पुलिस ने अंकुश कुशवाहा ट्रक ड्राइवर से बोलकर तहरीर लिखवा लिया और एक साजिश के तहत निर्दोष लड़कों को अभियुक्त बनाकर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने जबरिया हम प्रार्थी का मेडिकल कराया और कहां कि तुम लोगों को कहना है कि लड़कों ने मुझे मारा पीटा और रंगदारी वसूल रहे थे । जबकि किसी ने ना तो मुझे मारा पीटा और ना ही किसी तरह का कोई रंगदारी वसूला है। पकड़े गए लड़कों को हम पहचानते भी नहीं है। पुलिस ने उक्त घटना को जबरिया और मनगढ़ंत बनाया है। इस घटना से प्रार्थी काफी दुखी है। चालक ने कहा कि हम प्रार्थी आपसे अनुरोध करते हैं कि पूरे मामले की जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करावे जिससे कि निर्दोष जेल गए थे 9 युवकों को न्याय मिल सके।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे