डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी पीड़ा, कार्रवाई के दिए निर्देश
डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी पीड़ा, कार्रवाई के दिए निर्देश
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा तहसील के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समाधान दिवस के अवसर पर नवागत जिलाअधिकारी महाराजगंज सत्येंद्र कुमार ने आज सोमवार को समाधान दिवस के समापन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि महाराजगंज जिला अति पिछड़ा जिला है। इस जिले के लोग काफी सीधे और सरल हैं। उन्होने कहा कि किसानों की समस्या स्वास्थ्य और शिक्षा पर बेहतर कार्य करने पर हमारा फोकस है।
सोमवार को नवागत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार संपूर्ण समाधान दिवस नौतनवा पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुन, संबंधित अधिकारियों को तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बता दें कि जनपद में नवागत डीएम के रूप में पदभार संभालने के बाद नौतनवा के तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी और समस्या से संबंधित और जिम्मेदार अधिकारियों को निस्तारण हेतु तुरंत निर्देश भी दिए।
संपूर्ण समाधान दिवस में एसपी महाराजगंज सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।