नवागत डीएम पहुंचे सोनौली, बार्डर का लिया जायजा, दिए निर्देश
नवागत डीएम पहुंचे सोनौली, बार्डर का लिया जायजा, दिए निर्देश
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पहली बार पहुंचे नवागत जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सोनौली सरहद का जायजा लिया तथा भारत और नेपाल के बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों से वार्ता भी किया।
सोमवार को नवागत जिला अधिकारी महाराजगंज सत्येंद्र कुमार एसपी महाराजगंज प्रदीप गुप्ता के साथ नौतनवा में संपूर्ण समाधान दिवस के बाद सोनौली बॉर्डर पहुंचे और महापर्व छठ के मद्देनजर भारत-नेपाल के अन्तर्राष्ट्रीय बार्डर (सोनौली) का जायजा लिया। तथा भारत नेपाल के पगडंडी मार्ग पर चलकर खुले सरहद का अवलोकन किया । इस दौरान दौरान भारतीय सीमा के द्वार पर स्थित एसएसबी व अन्य सुरक्षा बलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नौतनवा कोमल मिश्रा, एसएसबी सहायक कमांडेंट, प्रभारी निरीक्षक सोनौली शशांक शेखर राय साहित्य अन्य सुरक्षा एजेंसीयो के लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।