सोनौली- माता चंचाई के जगराता कार्यक्रम में रात भर भक्ति संगीत पर झूमते रहे श्रद्धालु
सोनौली- माता चंचाई के जगराता कार्यक्रम में रात भर भक्ति संगीत पर झूमते रहे श्रद्धालु
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा में स्थित माता चंचाई देवी की द्वितीय स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ
मनायी गयी ।
स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को माता चंचाई मंदिर परिसर से एक भव्य शोभायात्रा विभिन्न तरह के झांकियों के साथ निकाली गई थी। इसके उपरांत 8 नवंबर को जागरण व भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भगवती जागरण में विभिन्न तरह के भक्ति संगीत पर श्रद्धालु पूरी रात झूमते रहे।
बहुत ही जागरण कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए पहुंचे विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी, चेयरमैन सोनौली कामना त्रिपाठी, प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी, चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान, वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल, प्रतिष्ठित व्यवसाई विजय श्रीवास्तव, दयाराम जयसवाल, जयप्रकाश जायसवाल मंदिर समिति के लोगों ने अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
सम्मान के झ्स क्रम में नौतनवा क्षेत्र के समस्त पत्रकारों को अंग वस्त्र व सम्मान पत्र देकर अपने सम्मानित किया गया।
मंदिर समिति के लोगों में मुख्य रूप से उमेश चंद्र त्रिपाठी, रमेश चंद्र त्रिपाठी, दिलीप त्रिपाठी अमित त्रिपाठी, संजय तिवारी बब्लू सिंह, ब्रह्मानंद पांडे,पप्पू खान आदि लोग रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।