सोनौली पुलिस के कारनामे को लेकर, हियुवा जिलाध्यक्ष को घेरा, सौंपा मांग पत्र
सोनौली पुलिस के कारनामे को लेकर, हियुवा जिलाध्यक्ष को घेरा, सौंपा मांग पत्र
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर के लोगों ने आज मंगलवार दोपहर को हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष नरसिंह पांडे को उनके कार्यालय घेर कर
सोनौली पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों को जेल भेजे जाने के मामले से पीड़ितों के परिजनों ने अवगत कराया।
इसके उपरांत बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने नरसिंह पांडे हियुवा के जिला अध्यक्ष को एक मांग पत्र सौंपा। जिसमे लिखा गया है कि सोनौली पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों को जेल भेजने के मामले से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अवगत कराकर इस मामले में पीड़ितों को न्याय दिलाएं। नरसिंह पांडे ने मांग पत्र लेते हुए नगर वासियों को आश्वस्त किया कि इस मामले में न्याय होगा और पत्र को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।