नौतनवा; जायसवाल समाज की चिंतन बैठक आज,कई मुद्दों पर होगी चर्चा
नौतनवा; जायसवाल समाज की चिंतन बैठक आज,कई मुद्दों पर होगी चर्चा
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा जायसवाल समाज के लोगों की दीपावली शुभकामना आदान प्रदान व एक एक चिंतन बैठक कार्यक्रम का आज बुधवार को नौतनवा स्थित शिखर फूड पर आयोजित किया गया है। जिसकी अध्यक्षता रामा शंकर जायसवाल व संचालन सुधाकर जायसवाल करेंगे।
इस चिंतन बैठक कल गुरुवार 11 नवंबर को जायसवाल सभा अतिथि भवन में आयोजित कार्यक्रम के मद्देनजर बुलाई गई है।
समझा जा रहा है कि जायसवाल सभा की वार्षिक बैठक बुलायी गयी है। जिसके मद्देनजर बैठक आयोजित की गई है।
समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर शांतिपूर्वक अपना पक्ष रखना है। जिसको लेकर चिंतन बैठक बुलाई गई है। सुधाकर जायसवाल ने सभी जायसवाल बंधुओं से सादर अपील किया है कि समय शाम करीब 5:00 बजे गांधी चौक के पास स्थित शिखर फूड्स पर आयोजित बैठक में समय से उपस्थित होकर समाज को संगठित करने व विकास मैं सहयोग प्रदान करे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।