सोनौली– भाजपा, प्रताप मद्धेशिया जिला उपाध्यक्ष मनोनीत, चेयरमैन सोनौली ने दी बधाई
सोनौली– भाजपा, प्रताप मद्धेशिया जिला उपाध्यक्ष मनोनीत, चेयरमैन सोनौली ने दी बधाई
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कस्बे के व्यापारी नेता प्रतिष्ठित व्यवसाई प्रताप मद्धेशिया को भाजपा के प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के महाराजगंज जिले का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। प्रताप मद्धेशिया के मनोनयन की खबर जैसे ही सोनौली नगर के व्यापारियों को हुई उनमें खुशी की लहर व्याप्त हो गया।
व्यापारियों ने श्री मद्धेशिया को मिठाई खिलाकर फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और बधाई दी।
बता दें कि प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के प्रदेश महामंत्री अशोक जायसवाल गुरुवार को सनौली पहुंचे। सोनौली में व्यापारियों ने अशोक जायसवाल का स्वागत किया।
इसके उपरांत उन्होंने प्रतिष्ठित व्यवसाई प्रताप मद्धेशिया को भारतीय
जनता पार्टी के कई नेताओ की उपस्थिति में जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने की घोषणा की और उन्हें बधाई दी।
प्रताप मद्धेशिया को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए सोनौली नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने उन्हें बधाई दी। बधाई देने वालों में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष बबलू सिंह, संजीव जायसवाल, रवि वर्मा, प्रेम जायसवाल, श्रीनिवास, धर्मेंद्र जायसवाल, प्रेम सिंह, राजू गुप्ता, राजू भारतीय, नितिन गुप्ता सहित तमाम लोगो ने दी है ।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रताप मद्धेशिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर खरा उतारने का प्रयास करूंगा। पूरी निष्ठा के साथ सरकार की योजनाओं को व्यापारियों सहित आमजन तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। योगी सरकार को पुनः लाया जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।