सोनौली– महिला विराट दंगल कल, प्रथम विजेता को मिलेगा 1लाख11 हजार—-सोनू साहू

सोनौली-- महिला विराट दंगल कल, प्रथम विजेता को मिलेगा 1लाख11 हजार----सोनू साहू
सोनौली-- महिला विराट दंगल कल, प्रथम विजेता को मिलेगा 1लाख11 हजार----सोनू साहू
चित्र परिचय– सोनू साहू (दंगल संयोजक)

सोनौली– महिला विराट दंगल कल, प्रथम विजेता को मिलेगा 1लाख11 हजार—- सोनू साहू
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल सोनौली क्षेत्र के सरहदी गांव श्यामकाट बगीचे में कल शुक्रवार को हो रहा विराट महिला दंगल के प्रथम विजेता को एक लाख11हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।
विराट महिला दंगल के संयोजक कन्हैया लाल गुप्ता व सोनू साहू ने आज गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए क्षेत्र के महिला, पुरुष पहलवानों के उत्साहवर्धन के लिए विराट महिला दंगल का आयोजन किया गया है। दंगल के माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं कि खेल के माध्यम से भी नौजवान युवक, युवतियां ,ख्याति पैसा सब कुछ हासिल कर सकते है।
सोनू साहू ने कहा कि महिला विराट दंगल में मऊ ,आजमगढ़ और गोरखपुर पक्की बाग से कई नामी गिरामी अंतरराजीय पहलवान शरीक होंगे। प्रथम विजेता पहलवान को एक लाख11 ध्जार रूपये का नगद, द्वितीय विजेता को 51 हजार और तृतीय विजेता को ₹21000 का नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है। श्री साहू ने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या मे शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे श्याम काट के बगीचे में पहुंचकर दंगल को सफल बनावे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे