आधी आबादी ने दिखाया जबरजस्त उत्साह — विधायक प्रत्यासियो ने अपने कुनबो के साथ किया मतदान —
आधी आबादी ने दिखाया जबरजस्त उत्साह —
विधायक प्रत्यासियो ने अपने कुनबो के साथ किया मतदान —
आई एन न्यूज नौतनवां /महराजगंज
शनिवार को विधानसभा के छठवें चरण का चुनाव नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया । सभी बूथों पर सुरक्षा को लेकर एसएसबी एवं पुलिस के जवान चौकन्ना रहे । लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने के लिए मतदाता भी तत्पर नजर आए ।
शनिवार को हुए चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने में आधी आबादी कही से पीछे नहीं रही।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कुंवर कौशल सिंह अपनी माता जी को साथ लेकर नौतनवा के कन्या इन्टर कालेज के बूथ पर अपने पत्नी के साथ मतदान किया ।
जब कि पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र निर्दल प्रत्याशी अमन मणि त्रिपाठी का पूरा कुनबा नौतनवा के त्रिलोकपुर बूथ पर मतदान किया ।
भाजपा प्रत्याशी समीर त्रिपाठी अड्डा बाजार के बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज के बूथ पर मतदान किया। .
निर्दल प्रत्याशी अमनमणि त्रिपाठी की छोटी बहन तनुश्री मणि त्रिपाठी ने त्रिलोक बूथ पर वोट डाला ।
नौतनवा की चेयरमैन नायला खान अपने पति पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान के साथ नौतनवा के आदर्श जूनियर हाई स्कूल मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान किया ।
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर आधी आबादी पूरे उत्साह में दिखी चलने-फिरने में अक्षम महिलाएं भी अपने पुत्र की गोद में बैठकर मतदान किया । वही तमाम महिलाएं बीमार होने के बावजूद भी अपने परिवार जनों के साइकिल पर सवार होकर मतदान केंद्र पर पहुंची मतदान किया।