सोनौली- विशाल दंगल में महिला पहलवानों का दांव देखने पहुंचे हजारों लोग
सोनौली- विशाल दंगल में महिला पहलवानों का दांव देखने पहुंचे हजारों लोग
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल सोनौली क्षेत्र के सरहदी गांव श्यामकाट बगीचे में आज शुक्रवार को विराट महिला दंगल में महिला पहलवानों का दांव देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और महिलाओं का तालियों से स्वागत किया।
विराट महिला दंगल के संयोजक कन्हैया लाल गुप्ता व सोनू साहू ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए क्षेत्र के महिला, पुरुष पहलवानों के उत्साहवर्धन के लिए विराट महिला दंगल का आयोजन किया गया है। दंगल के माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं कि खेल के माध्यम से भी नौजवान युवक, युवतियां ,ख्याति पैसा सब कुछ हासिल कर सकते है।
दंगल में आज शुक्रवार को महिला और पुरुष पहलवानों ने खूब जोर आजमाइश की। जम्मू कश्मीर पठानकोट कानपुर गोरखपुर समेत मंडल के विभिन्न जिलों से आए पहलवानों ने कुश्ती देखने वालों का मन मोह लिया। साथ ही पहलवानों की कुश्ती में दांव-पेंच पर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। सोनौली नगर के वरिष्ठ युवा समाजसेवी सोनू साहू और कन्हैया गुप्ता ने पहलवानों का का स्वागत किया और अखाड़े में पहुंचकर पहलवानों के हाथ मिलवा कर कुश्ती प्रारंभ कराया।
इस मौके पर कई भाजपा नेता सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।