बच्चो के साथ न्याय हो यही बाल दिवस की परिकल्पना —गुड्डू खान

बच्चो के साथ न्याय हो यही बाल दिवस की परिकल्पना ---गुड्डू खान

बच्चो के साथ न्याय हो यही बाल दिवस की परिकल्पना —गुड्डू खान
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
बच्चो से अगाध प्रेम की वजह से भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू चाचा नेहरू के नाम से विश्व प्रसिद्ध हो गए थे भारत मे उनका जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए नौतनवा स्थित ए0वी0 इंटरनेशनल स्कूल व बचपन ए0 प्ले0 स्कूल के संयुक्त तत्त्वाधान में स्कूल प्रांगड़ में दो दिनों से चल रहे खेलकूद प्रतियोगिता का आज अंतिम दिन रहा इन दो दिनों में बच्चो ने रेस,थ्रो बाल, क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, मेकप, म्यूजिक चेयर, ऊची कूद ततगा लम्बी कूद में भाग लेकर अपना लोहा मनवाया।
इन दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुचे मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान का स्कूल के प्रबंधक वीरेन्द्र तिवारी ने मुख्य अतिथि को चाचा नेहरू के निशान टोपी पहनाकर तथा गुलाब का फूल देकर अभिवादन किया तथा नैन्सी, अनय, दिव्यांशी व लक्षिता ने नृत्य के माध्यम से अतिथि का स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने कबूतर को आसमान में उड़ाकर शांत्ति का संदेश दिया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ने बताया कि “बाल दिवस के माध्यम से बच्चो के अधिकारों,कर्तव्यों एव उनके सुन्दर भविष्य के लिए लोगो को जागरूक किया जाता है आज भी बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ होते हैं और उन्हें उनके मूलभूत आवश्यकताओ से वंचित रखा जाता हैं, जो परमेश्वर के बनाये गए एक छोटे से अनमोल फूल के साथ अन्याय हैं इसे दूर करना ही बाल दिवस को साकार करेगा।मुख्य अतिथि ने छात्रों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के स्टाल ‘यारौ दा मॉर्डन ढाबा, ब्रदर्स स्टाल,फास्ट फूड,वेज नूडल्स एन्ड पास्ता, सैंडविच, वाई वाई वेलपुरी,कोल्डड्रिंक, कुरकुरे चाट आदि स्टालों की जांच किया और खुद चखा।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक बीरेंदर तिवारी, डायरेक्टर अंजली तिवारी,सभासद शाहनवाज खान,प्रमोद पाठक, प्रतिभा, आयुष, आदर्श,विवेक नौशावा,संदीप,साक्षी, चंदा,प्रियांशु,शोभना तथा जकी के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के परिजन उपस्थित होकर बच्चो का उत्त्साहवर्धन किये।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे