कोतवाली से सटे कट्टे की नोंक पर छिनैती का प्रयास

कोतवाली से सटे कट्टे की नोंक पर छिनैती का प्रयास

कोतवाली से सटे कट्टे की नोंक पर छिनैती का प्रयास
– भारतीय नेपाली एक्सचेंज की अस्थाई तख़्ते की दुकान पर हुआ घटना
– नेपाल से आये थे घटना को अंजाम देने नशेड़ी युवक
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
सोमवार की सुबह करीब 6 बजे कोतवाली से सटे अस्थाई मनी एक्सचेंज की दुकान पर कट्टे के बल पर छिनैती करने का प्रयास किया गया। पर कुछ युवकों के प्रयास से घटना होते होते बच गई और वे भागने में सफल हो गए।
जानकारी के मुताबिक रोजमर्रा की तरह प्रमोद रौनियार पुत्र अयोध्या निवासी ठूठीबारी अपनी मनी एक्सचेंज की अस्थाई दुकान खोलने की तैयारी में ही था कि एक बाइक पर दो युवक पैसा एक्सचेंज कराने के बहाने पंहुचे और प्रमोद पर कट्टा लगा उसके बॉक्स को उठा भागने लगे कि भारी बॉक्स गिर गया और दूसरी तरफ दो तीन युवक उन्हें दौड़ा लिए जिससे वे अपने मकसद में कामयाब नही हो सके। एक युवक ने हिम्मत जुटा उसे पकड़ने की कोशिश भी की पर उसे भी कट्टा दिखा डरा दिया गया। युवकों के पास एक बैग भी था जो भागते समय गिर गया जिसमें एक कट्टा व कुछ सामान पाए गए। शोर शराबा सुन मौके पर पंहुची कोतवाली पुलिस बिना देरी के बदमाशों के पीछे लग गई। सूत्रों की मानें तो कोतवाली पुलिस को कुछ सफलता हाथ लगी है। जब इस बावत एसओ संजय दूबे से बात की गई तो उनका कहना था कि पुलिस टीम लगी हुई है जल्द गिरफ्तारी होने की संभावना है।
अबतक की सबसे बड़ी गुस्ताखी——
किसी भी थानाक्षेत्र में घटना कारित होना स्वाभाविक बात है। घटना घटित होती है उसका पदार्पण भी होता है पर महज कोतवाली की चहदीवार से सात मीटर की दूरी पर कट्टे के बलबूते घटना का प्रयास बहुत बड़ी गुस्ताख़ी का मामला है। जो अबतक के इतिहास में पहली बार देखा गया। नोमेंस से सटे एसएसबी, कस्टम और फिर कोतवाली तीन सुरक्षा एजेंसियों को भेदकर छिनैती के प्रयास की घटना से ठूठीबारी के व्यापारियों में अनचाहा भय घर कर गया है। व्यापारियों में ऐसी चर्चा है कि जब कोतवाली के सटे व्यापारी सुरक्षित नही तो दूर दराज वालो का क्या।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे