एसपी ने किया नोैतनवां थाना का वार्षिक निरीक्षण, गार्द को पांच हजार का इनाम

एसपी ने किया नोैतनवां थाना का वार्षिक निरीक्षण, गार्द को पांच हजार का इनाम
एसपी ने किया नोैतनवां थाना का वार्षिक निरीक्षण, गार्द को पांच हजार का इनाम
चित्र परिचय- पुलिस कप्तान द्वारा अशलहो का निरीक्षण करते हुए।

एसपी ने किया नोैतनवां थाना का वार्षिक निरीक्षण, गार्द को पांच हजार का इनामएसपी ने किया नोैतनवां थाना का वार्षिक निरीक्षण, गार्द को पांच हजार का इनाम
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने आज सोमवार को नौतनवां थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इससे पूर्व पुलिस बल द्वार एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर से प्रसन्न होकर एसपी ने गार्ड ऑफ ऑनर टीम को ₹5000 का पुरस्कार देने की घोषणा किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से निरीक्षण करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए। एसपी ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात, महिला हवालात व थाना परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ- सफाई का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल से महिलाओं से संबंधित दर्ज मुकदमे के संबंध में जानकारी ली। इसी क्रम में सिपाहियों ने अशलहो की गोलियों से प्रदीप कुमार गुप्ता आईपीएस लिखकर जहां वाहवाही बटोरी वही असलहो का निरीक्षण करते हुए उन्होने दो दरोगा को पिस्टल को खोलने के लिए दिए। लेकिन दोनों दरोगा पिस्टल नहीं खोल पाए। जिस पर उन्हें लाइन में प्रशिक्षण के लिए भेजने का निर्देशित किया। थाना अध्यक्ष नौतनवा को पेन लाइट गन चलाने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त उन्होने थानाध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। वही इस दौरान थाने में दर्ज विभिन्न मामलों में चल रहे विवेचनाओ की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया,और चौकीदारों को कंबल भेंट किया।
इसके उपरान्त पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहां की वार्षिक निरीक्षण में सब कुछ ठीक ढाक पाया गया है। यह निरीक्षण चुनाव के मद्देनजर किया गया है।
थाना निरीक्षण के दौरान कोमल प्रसाद मिश्रा , प्रभारी निरीक्षक नौतनवा राजेश कुमार पांडे सहित अन्य दरोगा मौजूद थे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे