छिनैती मामले में पुलिस को मिली सफलता, कट्टा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
छिनैती मामले में पुलिस को मिली सफलता, कट्टा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
– सोमवार की सुबह कोतवाली के निकट छिनैती का किया गया था प्रयास
– असफल प्रयास के बाद भाग गए थे आरोपी
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
स्थानीय कोतवाली पुलिस ने कोतवाली के समीप मनी एक्सचेंज वर्कर से लूट के असफल प्रयास के मामले में एक युवक को अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
कोतवाली परिसर से चंद कदम की दूरी पर अस्थाई मनी एक्सचेंज वर्कर से लूट के असफल प्रयास के मामले में फरार अज्ञात नक़ाब पोश बदमाश को मुखबिर जरिये सूचना के आधार पर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजाबारी से गिरफ्तार किया।तलाशी के दौरान आरोपी के पास से अवैध तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। आरोपी की पहचान संघर्ष विक पुत्र रमेश विक निवासी गजेडी, थाना सालझन्डी, जिला रुपनदेही,नेपाल के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने मनी एक्सचेंज वर्कर से लूट के असफल प्रयास के मामले में संलिप्त होने की बात कबूली।आरोपी के विरुद्ध अपराध संख्या 144/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में एसओ संजय दुबे, एसआई भगवान बख्श सिंह, हेड का. विक्रम बहादुर सिंह, मनोहर सिंह, का. धनन्जय सिंह यादव, बेचन यादव शामिल रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।