सोनौली– डाई खाद के लिए महुअवां समिति पर किसानों का हंगामा, पहुंची पुलिस

सोनौली-- डाई खाद के लिए महुअवां समिति पर किसानों का हंगामा, पहुंची पुलिस

सोनौली– डाई खाद के लिए साधन सहकारी समिति महुअवां पर किसानों का हंगामा, पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
नौतनवा विकासखंड के साधन सहकारी समिति महुअवा पर आज सुबह से ही पुरुष के साथ-साथ महिलाएं किसान भी बड़ी संख्या में डीएपी खाद लेने के लिए लाइन में लगे रही। डीएपी खाद 400 बोरी और किसानों की संख्या हजारो में, खाद के लिए किसान आज आपस में मारामारी तक करने के लिए उतारू हो गए। तमाम किसानों को बिना खाद के खाली हाथ लौटना पड़ा। स्थिति इस कदर बिगड़ी के पुलिस प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा।
खबरों के मुताबिक आज बुधवार की सुबह जैसे ही महुअवा न्याय पंचायत के किसानों की इस बात की सूचना मिली की सहकारी समिति महुअवा पर डीएपी डाई उर्वरक आया है। उक्त सूचना पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान सहकारी समिति को भोर से ही घेर लिया और खाद बटने का इंतजार करते रहे । खाद बांटने का कार्य 10:00 बजे से शुरू हुआ जिसके कारण हजारों की संख्या में किसान सहकारी समिति पर पहुंच गए। 400 बोरी खाद के लिए एक हजार की भीड़ ने अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया। किसान आपस में लड़ने लगे। स्थिति मारपीट तक पहुंच गई। मारपीट से बचाव के लिए समिति के अध्यक्ष पप्पू खान को पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी और पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरण चला।
बता दे कि इस समय रवि की बुवाई चल रही है। जिसके लिए किसानों को डाई खाद की अत्यंत आवश्यकता है। खास कर सरहदी क्षेत्र के किसान । डाई खाद के लिए मारे मारे फिर रहे हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे