नौतनवा- गुरु वाणी से गूंजता रहा पूरा नगर, निकला भव्य शोभायात्रा
नौतनवा- गुरु वाणी से गूंजता रहा पूरा नगर, निकला भव्य शोभायात्रा
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
गुरूनानक देव जी महाराज के 552 वीं जयंती पर आज बुधवार को नौतनवा नगर के गुरुद्वारा से सिख समाज द्वारा विभिन्न तरह की झांकियों के साथ जायसवाल मोहल्ले से चलकर नगर के हनुमान चौक, स्टेशन चौराहा, भगत सिंह चौराहा सहित प्रमुख मार्ग पर भ्रमण करते हुए कीर्तन जूलूस पुनः गुरुद्वारा पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में परिवर्तित हो गया।
आज कीर्तन जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, युवा, बुर्जुग शामिल हुए और पूरा नगर गुरु वाणी से गूजतां रहा। शोभा यात्रा में शरीक श्रद्धालुओं का स्वागत के लिए पूरे नगर मैं स्वागत द्वार बनाए गए हैं। जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत में चाय और पानी सहित मिष्ठान की भी व्यवस्था की गई है।
शोभायात्रा में पंजाब से आए अखाड़ा दलों द्वारा हैरंत अंगेज करतब दिखाया।
इस अवसर ढोल-नगाड़ों की थाप लोगों को काफी आकर्षित किया। नगर के सिख समुदाय के अलावा बाहर से काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग भजन संकीर्तन में शरीक रहे।
इस दौरान वाहे गुरुजी का खालसा वाहे गुरुजी की फतह के नारों से गुंजयमान होता रहा।
शोभायात्रा में पंच प्यारे भी आकर्षण के केंद्र रहे। पंच प्यारों का भाजपा नेता जीतेंद्र जयसवाल अपने कैंप कार्यालय पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया। जब कि वही अमरमणि कार्यालय पर चेयरमैन गुड्डू खान ने फल वितरण किया।
शोभा यात्रा के स्वागत में पुर्व विधायक मुन्ना सिंह, चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष परमजीत सिंह छबड़ा, रंजीत सिंह गांधी, गुरमीत सिंह, रविंद्र कौर खंडूजा, गुरुचरण सिंह, सुरजीत सिंह, सतपाल सिंह, हन्नी सिंह, हैप्पी सिंह, सहेंद्र सिंह, जसपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।