सपा के संविधान बचावो संकल्प यात्रा का सोनौली में हुआ भव्य स्वागत

सपा के संविधान बचावो संकल्प यात्रा का सोनौली में हुआ भव्य स्वागत

सपा के संविधान बचावो संकल्प यात्रा का सोनौली में हुआ भव्य स्वागतसपा के संविधान बचावो संकल्प यात्रा का सोनौली में हुआ भव्य स्वागत
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:

संविधान बचाओ संकल्प यात्रा को लेकर आज गुरुवार की देर शाम को भारत के अंतिम छोर पर बसे सोनौली बार्डर पहुंचे समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप यादव का सोनौली की सरजमी पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव बैजू यादव ने बड़ी संख्या में अपने समाजवादी साथियों के गर्मजोशी से फूलमाला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया।
इसके उपरांत इंडो नेपाल न्यूज़ से विशेष बातचीत में संविधान बचाओ संकल्प यात्रा को लेकर सोनौली पहुंचे प्रदीप यादव ने बताया कि 31 अगस्त 2021 मुलायम सिंह यादव के आवास शुरू हुई है । आज 68 वे जनपद के रूप में महाराजगंज जिले में पहुंचा हूँ। संविधान को इस समय बहुत बड़ा खतरा है। यह जुल्मी सरकार संविधान को नष्ट कर देना चाहती हैं । महाभारत काल के बाद इस कलयुग तथा अंग्रेजों के दौर में भी इतनी बड़ी घटना नहीं हुई जिस तरह से महिलाओं का इस सरकार में चीर हरण किया गया। इस सरकार का चारों तरफ से संविधान पर हमला होने लगा । आम जन का सारा अधिकार छिने जाने लगा तब जाकर अधिवक्ताओं को संविधान बचाओ संकल्प यात्रा निकालनी पड़ी । संविधान बचाओ संकल्प यात्रा को लेकर आज 68 जिले के रूप में महाराजगंज में पहुंचा हूं। यह संकल्प यात्रा 3 महीना से चला रहे हैं ।
संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन को यह संदेश देना है कि इस जुल्मी सरकार को हटाकर सपा की सरकार बनानी है।
सोनौली पहुंचे प्रदीप यादव ने समाजवादी पार्टी के जनसंपर्क कार्यालय पर नौतनवा विधानसभा के प्रभारी एजाज खान के अध्यक्षता में एक बैठक की और संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ प्रचार प्रसार को लेकर विचार विमर्श किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से बैजु यादव,प्रदेश सचिव युवजन सभा
बाबू राम यादव, करम हुसैन, निज़ामुद्दीन,भोलू कुमार,राजू पटवा, नीरज गुप्ता,मकबूल ,सोहन मद्देशिया, राहुल मद्धेशिया, राजू मद्धेशिया, रियाज अहमद, मुस्तफा हुसैन , आकाश नायक, सुदामा यादव, रेखा यादव, नंदकिशोर यादव, राजेंद्र प्रसाद, हरिराम यादव।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे