विवादित दुकान पर कब्जा को लेकर हंगामा मारपीट,चार गिरफ्तार—-
विवादित दुकान पर कब्जा को लेकर हंगामा मारपीट,चार गिरफ्तार——
सोनौली पुलिस के एक तरफ कार्यवाही से चर्चाओं का बाजार गर्म, लोगो में आक्रोश।
आई एन न्यूज सोनौली / महराजगंज भारत नेपाल सीमा पर स्तिथ अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली के प्रमुख मार्ग पर स्तिथ राम जानकी मंदिर परिसर के दुकान पर कब्जा करने को लेकर हुए बिबाद में चार लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
रविवार की सुबह राम जानकी मंदिर के प्रमुख मार्ग पर स्तिथ एक विवादित दुकान के कब्जे को लेकर शैलेश कुमार तथा दीपक वर्मा के बीच हुए मारपीट मे पुलिस ने एक पक्ष से चार लोगो से गिरफ्तार कर लिया । जबकि दूसरे पक्ष के लोगो को पूछताछ के बाद छोड़ दिया ।
पुलिस की एकपक्षी करवाई को लेकर नगर में चर्चाओं का बाजर गर्म हो गया है । सोनौली पुलिस ने गिरफ्तार किये चार लोगो पर आईपीसी धारा 323 504 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।
बताया गया है कि पुलिस ने एक पक्ष के लोगो को सुलह समझौते के लिए कोतवाली पर बुलाया और समझौता करने पहुँचे युवा नेता अनुराग मणि त्रिपाठी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के इस कार्यवाही से आम नागरिको में आक्रोश व्यप्त है।