नौतनवा- भोर से क्रय विक्रय समिति पर लाइन में खड़े किसानों का हंगामा, पहुंची पुलिस

नौतनवा- भोर से क्रय विक्रय समिति पर लाइन में खड़े किसानों का हंगामा, पहुंची पुलिस

नौतनवा- भोर से क्रय विक्रय समिति पर लाइन में खड़े किसानों का हंगामा, पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
गेहूं की बुवाई के लिए किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। 1 महीने से चल रही खाद के मरामारी अभी तक सुचारू नहीं हो पाई है । डीएपी खाद की डिमांड इस कदर है कि किसान को डीएपी का एक बोरी मिल रहा है तो उतनी ही जमीन पर गेहूं की बुवाई किसान कर रहे है। किसान प्रतिदिन सुबह उठकर अपने अपने माध्यमों से खाद कहां मिल रहा है पहले तो इसकी जानकारी लेते हैं और फिर वहां लाइन लगाने की होड़ मचा देते हैं।
आज शनिवार को सैकड़ों की संख्या में किसान 4 बजे भोर से ही डीएपी खाद के लिए नौतनवा नगर के क्रय विक्रय समिति पर पहुंचकर लंबी कतारें लगा रखी थी। एैसे में समितियों से कुछ किसानों को खाद मिल पाया है, और कुछ को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। जिसके कारण किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया । किसानों का कहना था कि प्रभावशाली लोगों को किसी को पाच तो किसी को 10 बोरी खाद दिए गए हम लोग सुबह से लाइन लगाकर खड़े रहे और अब एक-एक बोरी नहीं मिल पा रहा हूं।
हालांकि किसानों के हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर खाद को सुचारू रूप से बटवा ने की व्यवस्था में जुटी रही।
बता दें कि डीएपी खाद की मारामारी अक्टूबर माह से चल रही है। इस मारामारी के बीच किसानों ने जैसे तैसे करके सरसों की बुवाई तो कर ली लेकिन अब गेहूं की बुवाई के लिए किसान अपने खेतों में डीएपी खाद डालना चाहते है। जिससे की पैदावार अच्छी हो सके,लेकिन किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रहे हैं। हालात यह है कि खाद आने के दो-तीन घंटे बाद ही खत्म हो जाती है। कुछ किसानों का तो नंबर भी नहीं आता है । इसलिए किसान जल्दी आवो और जल्दी पावो के फार्मूले पर काम करते हुए संभावित समितियों पर भोर में ही लाइन लगा दे रहे है कि खाद आए तो उसका नंबर पहले लग जाए। लेकिन उसके बाद भी उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है।
खाद के लिए खासकर सरहदी क्षेत्र के किसान मारे मारे फिर रहे हैं। तस्करों के कारण आम किसान को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के किसानों ने मांग किया है कि सीमावर्ती क्षेत्र के सभी क्रय विक्रय साधन समिति पर खाद समय से उपलब्ध कराया जाए जिससे कि रबी की बुवाई सुचारू रूप से हो सके।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे