साधु की पार्थिव शरीर पहुंचा महदेइया गांव, बनाई गई समाधि, पहुंचे कप्तान और डीएम
साधु की पार्थिव शरीर पहुंचा महदेइया गांव, बनाई गई समाधि, पहुंचे कप्तान और डीएम
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: परसामलिक थाना क्षेत्र के महदेइया गांव के कारण माता के स्थान पर दो साधुओं के निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने पूछताछ की प्रक्रिया तेज कर दिया है। इधर दोनों साधुओं के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को देर रात को पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया गया। महदेइया गांव निवासी साधु राम रतन मिश्र की पार्थिव शरीर को उनके परिजन को तथा साध्वी कलावती के शरीर को नेपाल स्थित उनके परिजनों को सौंपा गया है। पार्थिव शरीर को पूरे विधि विधान के साथ कारण माता मंदिर पर समाधि बनाकर अंतिम क्रिया कर्म की गई।
इस बीच जिलाधिकारी महाराजगंज भी आज घटनास्थल पर पहुंचे और और घटनास्थल का अवलोकन कर पुलिस कप्तान से पूरी जानकारी प्राप्त की।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज प्रदीप गुप्ता ने कहा कि शीघ्र ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। संदिग्धों की जांच पड़ताल शुरू हो गई है। कुछ लोगों से पूछताछ भी किए जा रहे हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।